CSC registration 2023, CSC portal login, csc status check, csc new registration, digital seva registration Seva CSC Kendra 2023.
CSC Registration : common service center(CSC) भारत सरकार के digital india के तहत शुरू की गई एक ऑनलाइन सेवा पोर्टल है। जिसका उदेश्य कम्प्यूटर सेंटर द्वारा ई-सेवाओं को देश के ग्रामीण और दूर-ओ-दराज़ के स्थानों तक पहुंचना है।
अगर आप CSC portal यानि कॉमन सर्विस सेंटर के लिये आवेदन करना चाहते हैं तो हम इस आर्टिकल में हमने CSC Registration 2022 प्रोसेस और कैसे आपको आईडी और पासवर्ड मिलेगा इसकी पूरी जानकारी हमने यहां साँझा की है। तो जरूर इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।
CSC Online Registration :
कोई भी व्यक्ति जो कॉमन सर्विस सेंटर खोलना चाहता है और सरकार द्वारा निर्धारित सभी पात्रता को पूरा करता है, वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
CSC Registration Online registration की पात्रता:
कॉमन सर्विस सेंटर के लिए मानदंड नीचे दिया गया है-
- आवेदक व्यक्ति स्थानीय व्यक्ति होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र १८ साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक स्तर की परीक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।
- आवेदक को स्थानीय भाषा पढ़ने और लिखने में निपुणता होनी चाहिए।
- अंग्रेजी भाषा और कंप्यूटर कौशल का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए।
- आवेदक के पास अपनी या किराए की एक दुकान होनी चाहिए!
- आवेदक के पास एक कंप्यूटर एक प्रिंटर और इंटरनेट का साधन होना चाहिए
अगर ये सरे मानदंड आप अगर पुरे करते हो तो आप CSC portal के कर सकते हो।
Document Required for CSC Online Registration:
- पैनकार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- शैक्षिक दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- cancelled cheque
Telecentre Entrepreneur Course(TEC) के लिए आवेदन कैसे करें:
अगर आप CSC के लिए आवेदन करना कहते हो तो पहले आपके पास TEC certificate number का होना जरुरी है। अगर आपके पास टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र नहीं है तो आप सीएससी के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
इसलिए हमने निचे TEC certificate number प्राप्त करने के तरिके के बारे में जानकारी दी है।
- सर्व प्रथम टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स की वेबसाइट cscentrepreneur.in पर जाए
- फिर वेबसाइट पर दिए गए Login With Us वाले लिंक पर क्लिक करे
- फिर Certificate Course in Entrepreneurship के निचे register बटन पर क्लिक करे Login As Guest पर क्लिक करे।
- अब इक फॉम दिखाई देगा उसे फील करे।
- फिर आपके सामने कोर्स के module आएंगे उसे पढ़े।
- कोर्स पूरा होने के बाद फाइनल एग्जाम दे।
CSC TEC फाइनल एग्जाम में कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे! जिसमे पास होने के लिए 50% अंक लाना जरूरी है!
SSA Gujarat – School Attendance Online Hajari, SSA Gujarat App, Login At Ssagujarat.Org
CSC Online Registration:
- सबसे पहले, आपको CSC के आधिकारिक पोर्टल register.csc.gov.in पर जाये
- होम पेज पर “apply” ऑप्शन के निचे “New Registration” पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने एक फॉर्म दिखाई देगा CSC VLE को सेलेक्ट करके TEC नंबर और मोबाइल नंबर डालें।
- अब अपने मोबाइल पर एक otp आएगा उसे डाले।
- फिर आगे पूछी जानकारी दर्ज करे।
आवेदन पत्र को जमा करने के बाद आवेदक को उनके ईमेल खाते पर अपने आवेदन को सफलतापूर्वक जमा करने के संबंध में एक ईमेल प्राप्त होगा।
CSC Registration Status कैसे चेक करें:
- सबसे पहले, आपको CSC के आधिकारिक पोर्टल register.csc.gov.in पर जाये।
- होम पेज पर “apply” ऑप्शन के निचे “Account Status”.पर क्लिक करें
- अब जो पेज ओपन होगा उसमे E- Mail, Registration ID और Aadhaar Number को दर्ज करे ।
- जानकारी दर्ज करने पर “SUBMIT” बटन पर क्लिक करे।
अब आपके सामने CSC Registration Status खुलकर आ जायेगा।
Portal | Portal |